फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर को कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मामले के मुताबिक मुक्तसर निवासी बलजीत सिंह परिवार समेत कार में किसी समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली गया था। बताया जा रहा है कार में ही परिवार वापस मुक्तसर लौट रहा था। गांव खाराखेड़ी के पास कार अचानक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना एंबुलेंस कंट्रोल रूम को दी। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अग्रोहा मेडिकल ले जाया गया। यहां पर सुरजीत कौर मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना के बाद फोरलेन पर जाम की स्थिति हो गई। मौके पर पहुंची सदर पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को साइड में करवाया।
Fatehabad: डिवाइडर से टकराई कार, महिला की मौत व पति समेत चार घायल;
