रेवाड़ी के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 35 मिनट के संबोधन में करीब 17 मिनट कांग्रेस पर हमलावर रहे। उन्होंने बिना नाम लिए प्रदेश में विपक्ष की सियासत की धुरी माने जाने वाले हुड्डा परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की हरियाणा के इतिहास में सबसे दयनीय हालत हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशक तक जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से रोड़े अटकाए थे। वन रैंक वन पेंशन के मामले में भी प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को झूठा करार दिया। इसी झूठ की वजह से कांग्रेस को जनता ने नकार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी-छोटी जरूरतों से दूर रखने और तरसाने का है। सिर्फ एक परिवार के हित को देश और देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। इतिहास के सबसे बड़े घोटाले, आतंकवाद, अलगाववाद को बढ़ावा देने का है। कांग्रेस जितना साजिश करती है, जनता उतना ही आशीर्वाद देकर मोदी को मजबूत करती है।
Haryana : परिवारवाद के बहाने हुड्डा पिता-पुत्र पर भी मोदी ने निशाना साधा –
