हिंदू धर्म में जितिया व्रत का विशेष महत्व होता है। महिलाओ के लिए ये व्रत बहुत कठिन होते है , क्युकी ये व्रत मताये निर्जला व्रत रखती है। मताये ये व्रत पुत्र प्राप्ति, संतान के दीर्घायु होने एवं उनकी सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए करती हैं। इस बार ये व्रत 18 सितंबर की रात से शुरू होगा और 19 सितंबर तक चलेगा। 18 सितंबर को व्रत रखा जाएगा और व्रत का पारण 19 सितंबर को किया जाएगा। 19 सितंबर की सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बाद व्रत का पारण किया जा सकता है।
आज है जितिया व्रत , जानिए क्यों किया जाता है जितिया का व्रत –
