फतेहाबाद के गांव कुनाल में शनिवार सुबह युवकों ने एक रोडवेज बस रुकवाया और उसमें सवार युवकों पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया। घायलों को नागरिक अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया। आपसी रंजिश के कारण बस रुकवा कर छात्रों से मारपीट किया । बस के शीशे नहीं टूटे हैं। मामले के बाद चालक व परिचालक बस लेकर चले गए थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। घायलों ने बताया कि गत दिवस कॉलेज में किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था।
हरियाणा के फतेहाबाद में रोडवेज बस रुकवा कर लाठी – डंडो से हमला किया –
