गुरुग्राम के सेक्टर – 23 में बीते शनिवार रात को जूही ने अपने पति से दूध रोटी खाने की इच्छा जताई तो सुशांता ने दूध मंगा दिया। इस पर जूही की सास नाराज हो गई और अपने बेटे से झगड़ने लगी। इस बात से गुस्सा होकर सुशांता ने रात करीब 10 बजे तेजाब पी लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर मेट्रो अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान रात 12 बजे सुशांता की मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी मिलने के बाद जूही ने भी देर रात जहरील पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गुरुग्राम में माँ की बात से गुस्सा होकर बेटे ने पिया तेजाब –
