जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग साइकिलें देगा। ये साइकिलें एससी श्रेणी के उन विद्यार्थियों को दी जाएंगी, जिन्हें पढ़ने के लिए दूसरे गांवों में अथवा दो किलोमीटर से ज्यादा दूर स्थित स्कूलों में जाना पड़ता है। साइकिलों के चयन के लिए 17 फरवरी को कैथल शहर के जाखौली अड्डा स्थित कन्या स्कूल में मेला लगाया जाएगा।मेले में विभिन्न कंपनियां अपनी साइकिलों की प्रदर्शनी लगाएंगी। इसमें 20 और 22 इंच ऊंचाई की साइकिल शामिल की जाएंगी। विभाग ने प्रति साइकिल बच्चों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि तय की है। इसके अनुसार 20 इंच की साइकिल के लिए जीएसटी सहित 3100 और 22 इंच की साइकिल के लिए 3300 रुपये विभाग वहन करेगा।साइकिल खरीदने के लिए विद्यार्थियों को मेले के दौरान ही सहमति देनी होगी। इसके लिए उन्हें कंपनी की ओर से जारी किए गए प्रपत्र को भरकर उस पर स्वयं के हस्ताक्षर करने होंगे और स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य या स्कूल मुखिया के हस्ताक्षर करवाने होंगे। विक्रेता तय सीमा में विद्यार्थियों द्वारा पसंद की गई साइकिल स्कूल में पहुंचाएगा। इस दौरान विभाग की ओर से विद्यार्थियों के खाते में निर्धारित राशि प्रेषित करवाई जाएगी। वहां से स्कूल मुखिया बच्चों के खाते से राशि निकलवाकर संबंधित विक्रेता को देंगे और साइकिल प्राप्त होने की सूचना विभाग को देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि मेले में सभी स्कूलों के एससी श्रेणी के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।