जींद : छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
वीरवार को दिनभर कार्यालय में टैक्स जमा कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। कार्यालय के अंदर लोग बकाया टैक्स राशि का पता कर रहे थे। वहीं खिड़कियों पर भी टैक्स जमा कराने वालों की भीड़ लगी हुई थी। शहर में करीब 60 हजार यूनिट हैं। पिछले चार साल से नगर परिषद ने प्रॉपर्टी टैक्स के बिल नहीं बांटे हैं। जिस कारण करोड़ों रुपये का टैक्स बकाया है। अब लोग कार्यालय में आकर अपना बकाया टैक्स देख कर जमा करा रहे हैं। अंतिम दिनों में ज्यादा भीड़ रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने टैक्स जमा करने के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए हुए हैं। ईओ डा. एसके चौहान ने बताया कि 31 अक्टूबर तक तीनों दिन कार्यालय खुला रहेगा और टैक्स जमा किया जाएगा। लोग कार्यालय आकर अपना टैक्स जमा कराएं।