हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में अपराध और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नकेल कसने के लिए ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ की शुरुआत कर दी है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ. पी. सिंह के निर्देशन में शुरू किए गए इस अभियान के तहत उन क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां अपराधी सक्रिय रहते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं।
अभियान के पहले ही दिन पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन, सुबह-शाम गश्त, अंधेरी जगहों पर रोशनी की व्यवस्था और गांवों व शहरों के संवेदनशील क्षेत्रों में सिविल प्रशासन के साथ संयुक्त निगरानी तेज कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह पुलिस नियंत्रण में लाकर अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाना है।
पहले 24 घंटे में हरियाणा पुलिस ने 136 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें पांच कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं। यह कार्रवाई अभियान की जमीन पर मजबूत शुरुआत को दर्शाती है।
फरीदाबाद पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने सबसे अधिक सक्रियता दिखाते हुए 25 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 राइफल, 2 मैगजीन और 37 जिंदा कारतूस बरामद किए। इससे संभावित आपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिली।
पंचकूला में अवैध खनन पर शिकंजा
अवैध खनन के खिलाफ भी पुलिस की सख्ती जारी है। 22 से 29 नवंबर के बीच केवल 8 दिनों में पंचकूला पुलिस की एंटी-इललीगल माइनिंग टीम ने 17 टिपर, 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी निगरानी और कमांडो व फ्लाइंग स्क्वॉड की 24 घंटे तैनाती जारी है।
साइबर अपराध में भी बड़ी कामयाबी
फरीदाबाद साइबर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो प्रमुख साइबर धोखाधड़ी मामलों का खुलासा करते हुए झारखंड और उत्तर प्रदेश से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
-
धारा 14 सेक्टर में एक महिला से लगभग 11,22,799 रुपये की ठगी कर उसे 5G ई-सिम अपग्रेड के नाम पर धोखा देने वाले तीन आरोपियों को धनबाद से गिरफ्तार किया गया।
-
एक अन्य मामले में यूपी के सीतापुर निवासी 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ़्तार किया गया, जिसने बैंक खातों की सप्लाई कर 1,58,700 रुपये की ठगी में मदद की।
सिरसा में इनामी अपराधी पकड़ा
सिरसा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5,000 रुपये के इनामी और फिरार चल रहे अपराधी लखवीर सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया। आरोपी पर अपहरण, हत्या और सबूत नष्ट करने के गंभीर आरोप हैं। वह राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में ठिकाने बदलकर छिपा हुआ था।
लखवीर और उसके साथियों ने गुरप्रीत उर्फ गुरी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। इस गैंग से जुड़े कुल 12 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से पूछताछ जारी है और बाकी फरार अपराधियों की तलाश में विशेष टीमें लगा दी गई हैं।
यह अभियान लगातार जारी है और पुलिस का कहना है कि अपराध के हॉटस्पॉट पूरी तरह नियंत्रण में आने तक सख्ती और कार्रवाई और तेज की जाएगी।