क्रिकेट दिग्गज कपिल देव दिल से जुड़ी दिक्कतों के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

गुरूवार को पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय कपिल देव ने दिल्ली में एंजियोप्लास्टी करवाई है

अस्पताल के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव सीने में दर्द होने के कारण 23 अक्टूबर की रात एक बजे अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत उनकी जांच की। धमनियों में ब्लॉकेज होने के कारण डॉ. अतुल माथुर ने बृहस्पतिवार रात में ही उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की। डॉ. अतुल माथुर ने कहा कि उन्हें माइनर दिल का दौरा पड़ा था। एंजियोप्लास्टी के बाद वह ठीक हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर  बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं. एएनआई एजेंसी के अनुसार वीरवार रात कपिल देव ने सीने में तेज दर्द की  शिकायत की थी. और इसके बाद पूर्व कप्तान को दिल्ली के ओखला में फोर्टिस अस्पताल में देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई.कपिव देव की यह खबर सार्वजनिक होते ही सोेशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो गयी और क्रिकेट प्रशंसकों सहित आम से लेकर खास तक सभी ने कपिल में स्वास्थ्य सुधार की कामना की है.

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *