हरियाणा सरकार ने राज्य में शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और विभिन्न महानगरीय विकास प्राधिकरणों के लिए 1,700 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को मंजूरी दी है। यह घोषणा बुधवार (10 दिसंबर) को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई। इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि 2025–26 के बजट भाषण में राज्य सरकार ने एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज (EDC) फंड से 3,000 करोड़ रुपये HSVP और गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला तथा हिसार महानगरीय विकास प्राधिकरणों के लिए निर्धारित किए थे। इन निधियों का उद्देश्य बाहरी विकास कार्यों को गति देना और आवश्यक नागरिक सुविधाओं को उन्नत करना है।
उन्होंने बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अब तक इस फंड के प्रभावी उपयोग में उल्लेखनीय प्रगति की है। वित्तीय वर्ष के शुरुआती चरण में सरकार पहले ही EDC फंड से 1,500 करोड़ रुपये जारी कर चुकी थी। अब जारी किए गए 1,700 करोड़ रुपये का वितरण इस प्रकार किया जाएगा:
-
700 करोड़ रुपये — हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP)
-
700 करोड़ रुपये — गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण (GMDA)
-
170 करोड़ रुपये — फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण (FMDA)
-
30 करोड़ रुपये — पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण
-
80 करोड़ रुपये — सोनीपत महानगरीय विकास प्राधिकरण
-
20 करोड़ रुपये — हिसार महानगरीय विकास प्राधिकरण
सैनी ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2024–25 में सरकार ने विभिन्न महानगरीय प्राधिकरणों को कुल 2,188 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिससे प्रदेश के तेजी से विकसित होते शहरी क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं को गति मिली।
सरकार का मानना है कि इस नई राशि से शहरी ढांचा विकास में तेजी आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।