3 इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर सहित 23 पुलिस कर्मचारियों के तबादले

अंबाला-कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए राजेश कालिया ने 3 इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर, 12 एएसआई, एक हेडकांस्टेबल सहित कुल 23 पुलिस कर्मियों इधर से उधर ट्रांसफर कर दिया। इंस्पेक्टर हमीर सिंह को सेक्टर 9 थाने से बलदेव नगर में, इंस्पेक्टर सत्यनारायण बलदेव नगर से वेलफेयर इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार को वेलफेयर आफिसर से सेक्टर 9 थाना में ट्रांसफर किया गया है। वहीं एएसआई रोशन लाल को करधान चौकी से नन्यौला चौकी, एसआई बलबीर सिंह को नन्यौला चौकी से पुलिस लाइन, एएसआई जय सिंह को पटवी चौकी से लाल कुर्ती चौकी भेजा गया है।

इसी प्रकार एएसआई जतिंद्र कुमार को पुलिस लाइन से पटवी, एसआई सुरेश कुमार को लालकुर्ती चौकी से महेश नगर थाना, एएसआई शकील मोहम्मद महेश नगर से साहा थाना, एएसआई नरेश कुमार को सीआईए स्टाफ टू से तोपखाना चौकी, एएसआई रविंद्र कुमार तोपखाना चौकी से सीआईए स्टाफ टू, एसआई जगपाल सिंह मोहड़ी चौकी से कलालटी चौकी, एएसआई अमरजीत सिंह को कलालटी से मोहड़ा चौकी, एएसआई रमेश कुमार को चौकी नंबर दो से चौकी नंबर 3, एएसआई नवतेज सिंह चौकी नंबर 3 से 2, एसआई सुरेश कुमार बराड़ा से अंबाला कैंट थाना, एएसआई संदीप कुमार साहा से बराड़ा थाना, हेडकांस्टेबल कृष्ण कुमार सीआईए टू से रेजमेंट चौकी, ईएसआई नत्थू राम पुलिस लाइन से सीआईए स्टाफ टू, ईएसआई सतीश कुमार सिक्योरिटी ब्रांच से वीआरके ब्रांच, एएसआई नरेश कुमार पुलिस लाइन से साहा थाना और एएसआई जोगिंद्र सिंह एंटी नारकोटिक स्टाफ से पड़ाव थाना, एएसआई महासिंह पीएस पड़ाव से एंटी नारकोटिक स्टाफ बदले गए हैं।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *