गुरुग्राम. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। गुरुग्राम के सोहना रोड पर सपना की फॉर्च्यूनर गाड़ी को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें उनकी फॉर्च्यूनर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के कार चालक मौके से फरार हो गया। सपना ने अभी कोई शिकायत नहीं की है।
सपना रात में गुरुग्राम में शॉपिंग करने के बाद लौट रही थीं। वह फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार थी। उनकी गाड़ी जैसे ही सोहना रोड पर पहुंची तभी पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद सपना और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं। हालांकि, टक्कर मारने वाली कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बादशाहपुर थाने में सपना की तरफ से शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।