जालंधर. जालंधर में बुधवार को एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया, जिसकी वजह से उसका पैर कट गया। हादसा उस वक्त का है, जब वह गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा से जालंधर चर्च में आ रहा था। सूचना मिलते ही जीआरपी ने आरपीएफ को भी सूचना दे दी। जबरदस्त ठंड में जख्मी व्यक्ति करीब एक घंटा रेल ट्रैक पर ही तड़पता रहा। एंबुलेंस आने के बाद उसे जीआरपी की मदद से सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वह तड़पता हुआ लगातार एक ही बात कह रहा था, ‘मेरी मां नूं ना दस्सेओ कि मेरी लत्त कट गई, नहीं तां उसने मर जाणा (मेरी मां को मत बताना कि मेरी लात कट गई, नहीं तो वो मर जाएगी)…’।
हादसे का शिकार हुए इस शख्स की पहचान डेरा बाबा नानक के रहने वाले राजू के रूप में हुई है। उसने बताया कि सिटी स्टेशन के पास ट्रेन धीमी हो गई और वह दरवाजे के पास खड़ा था कि अचानक उसे किसी ने धक्का दे दिया। जीआरपी ने राजू के फोन से उसके परिजनों को सूचित किया। राजू बार-बार कहता रहा कि उसकी मां को न बताया जाए कि उसकी टांग कट गई है। जीआरपी मुलाजिमों ने कहा कि फिलहाल उन्हें मीमो नहीं मिला है कि किस ट्रेन से कटकर ये हादसा हुआ है। पहले व्यक्ति को इलाज के लिए दाखिल करवाया जाएगा। उसके बाद ही पता किया जाएगा कि कौन-सी ट्रेन थी।
ट्रैक से युवक न हटाता तो कट जाना था पूरा शरीर
अजय पाल ने बताया कि उसने यूपी जाना है और वह 1ए प्लेटफार्म से गुजर रहा था तो देखा कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर कराह रहा था। ट्रेन के आने का सिग्नल हो चुका था तो उसने तुरंत उसे ट्रैक से उठाकर साइड पर किया। अगर ट्रेन आ जाती तो राजू का पूरा शरीर कट जाना था।