रांची. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रघुवर दास के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत को वापस ले सकते हैं. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है. हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान दुमका के एससी-एसटी थाने में रघुवर दास के खिलाफ शिकायत (Complaint) दर्ज कराई थी. शिकायत में हेमंत सोरेन ने रघुवर दास पर उनके लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. जामताड़ा के मिहिजाम में रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
उधर, जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंशुमान कुमार ने बताया कि हेमंत सोरेन द्वारा 19 दिसंबर को दुमका में दर्ज कराई शिकायत के आधार पर मामले में प्रारंभिक जांच की गई. जिसके बाद मिहिजाम थाने में रघुवर दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एसपी के अनुसार, हेमंत सोरेन ने दुमका थाने में रघुवर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर जामताड़ा में एक चुनावी सभा में जातिसूचक बयान देने का आरोप लगाया था. हेमंत सोरेन ने मीडिया से कहा था, ‘उनके शब्दों से मेरी भावनाएं और सम्मान को ठेस पहुंची है. क्या आदिवासी परिवार में जन्म लेना अपराध है?’
बता दें कि हेमंत सोरेन ने 19 दिसंबर को रघुवर दास के खिलाफ दुमका के एससी-एसटी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. हेमंत सोरेन ने अपने आवेदन में ये आरोप लगाया था कि रघुवर दास ने 18 दिसंबर को जामताड़ा के मिहिजाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया. जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा. उन्होंने इस सिलसिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी. जेएमएम नेता खुद थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया था.