पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा लगातार जारी है. गुरुवार को पांचवे चरण में सीएम (CM) पटना के साथ ही लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालन्दा जायेंगे. सीएम के यात्रा की शुरुआत पटना के मोकामा प्रखंड के मरांची से होगी. मुख्यमंत्री यहां जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत उस माढो पोखर का अवलोकन करेंगे जिसका प्रशासन द्वारा जीर्णोद्धार करवाया गया था. इसके साथ ही सीएम यहां जल संचयन, कृषि और दूसरे विभागों द्वारा कराये गये कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे.
27 को भोजपुर और बक्सर में होगा कार्यक्रम
मुखयमंत्री यहां से लखीसराय के सूर्यगढ़ा जायेंगे जहां जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने के अलावा प्रखंड के रामपुर पंचायत में सिंचाई के लिये विकसित किये गये तालाब और कुंओं का अवलोकन करने के साथ ही लखीसराय में जल संचयन,कृषि और दूसरे विभागों के कार्यो की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. पांचवे चरण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री की यात्रा भोजपुर से लेकर बक्सर तक जारी रहेग. 27 दिसबर को सीएम सबसे पहले भोजपुर के गड़हनी पहुचेंगे जहां वो मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत पॉली हाउस निर्माण और इस हाउस में जलवेरा फूल की संरक्षित खेती का अवलोकन करेंगे साथ ही नीतीश कुमार अमरूद और दूसरी सब्जियो की इंटर क्रॉप्पिंग खेती में ड्रीप टेक्निक सबलो जानेवाली सिचाई की बारीकियों को समझेंगे.
बक्सर में आचार्य शिवपूजन सहाय की प्रतिमा का अनावरण
इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां निर्माणाधीन 6 तालाबों और सिल्ट डिटेंशन डैम का भी अवलोकन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के उनवास पंचायत में जलजीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन में भाग लेंगे. यहीं पर नीतीश कुमार जल, जीवन, हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराये गये पोखर के सौन्दरीकरण, पाथवे और चबूतरा निर्माण के अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनवास पंचायत में ही मुख्यमंत्री आचार्य शिवपूजन सहाय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
तीसरे दिन नालंदा और शेखपुरा में रहेंगे सीएम
पांचवे चरण के तीसरे दिन नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर 28 दिसम्बर को शेखपुरा और नालन्दा का दौरा करेंगे. इस दिन यात्रा की शुरूआत शेखपुरा जिले से होगी जहां सीएम सबसे पहले शेखपुरा सदर प्रखंड में जल जीवन हरियाली जे तहत अतिक्रमण से मुक्त कराये मटोखर दह तालाब और उसमें किये जा रहे मत्स्य पालन का अवलोकन करेंगे. यहीं पर जल, जीवन, हरियाली को लेकर जागरूकता सम्मेलन में भी सीएम शिरकत करेंगे. इसके बाद सीएम नालन्दा पहुंचेंगे. राजगीर में घोड़ाकटोरा और पंचाने नदी क्षेत्र में गंगा प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी के पानी संचयन के लिए प्रस्तावित जगह का हवाई सर्वेक्षण और स्थल भ्रमण करेंगे.
30 को पटना में समीक्षा बैठक
पांचवे चरण के तहत अंतिम दिन 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पटना के ज्ञान भवन में जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें पटना के अलावा नालन्दा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के अधिकारी भाग लेंगे.