गुरदासपुर. गुरदासपुर में गुरुवार सुबह अपनी मां के साथ स्कूल जा रहे 2 बच्चों को चार अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया। बात पुलिस तक पहुंची तो प्राथमिक जानकारी के आधार पर इस वारदात को बच्चों के पिता द्वारा ही अंजाम दिलवाने का आरोप है। बदमाश जाते-जाते महिला से स्कूटी की चाबी, मोबाइल फोन और चेन भी लूट ले गए। हालांकि अभी तक पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है, पर दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना दोनों बच्चों और लूटे गए सामान को रिकवर कर लिया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में कपूरथला जिले के गांव गांव ढिलवां की संदीप कौर पुत्री बख्शीश सिंह ने बताया कि वह करीब एक साल से गुरदासपुर के गांव नंगल में अपने नाना शीश के पास बच्चों के साथ रह रही है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने दोनों बेटों मनजोत सिंह (9) व मनवीर सिंह (5) को स्कूटी पर तिब्बड़ी स्थित प्राइवेट स्कूल छोड़ने जा रही थी।
घर से करीब 1 किलोमीटर दूर पीछे से एक तेजर फ्तार इनोवा गाड़ी उसके आगे आकर रुक गई। उसमें से तीन लोग उतरे, जिनमें से एक ने पहले स्कूटी की चाबी निकाली और दो लोगों ने बच्चों को उठाकर गाड़ी में डाल लिया। इस दौरान संदीप कौर की एक व्यक्ति के साथ हाथापाई भी हुई, जिसने उनका मोबाइल फोन और गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। इसके बाद चारों लोग गाड़ी में बैठकर गुरदासपुर की तरफ फरार हो गए। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। वह भागकर गांव के अड्डे पर स्थित दुकानों पर पहुंची और लोगों को इस बारे में बताया।
उधर सूचना पाकर पुलिस ने मौेके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि अभी तक पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है, पर दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना दोनों बच्चों और लूटे गए सामान को रिकवर कर लिया जाएगा। थाना पुराना शाला प्रभारी कुलविन्दर सिंह ने कहा कि बच्चों का अपहरण घरेलू झगड़े के कारण हुआ है। यह सब महिला के पति ने ही करवाया है। इस समय वह पुलिस पार्टी के साथ बच्चों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही बच्चों को उनकी मां के पास पहुंचा दिया जाएगा।