करनाल। सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा बीते सोमवार को करनाल तहसील में छापेमारी कर तहसीलदार समेत चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिए जाने के बाद वहां के डीसी हरकत में आ गए हैं। डीसी विनय प्रताप सिंह ने तहसील के ई-दिशा केंद्र में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया है। चर्चा है कि सीएम की छापेमारी के दौरान यह महिला कंप्यूटर ऑपरेटर सीएम द्वारा मांगी गई जानकारी नहीं दे पाई थी। इसके अलावा डीसी ने ई-दिशा केंद्र में तैनात सभी कंप्यूटर ऑपरेटर का ट्रांसफर कर दिया है।
सीएम ने छापेमारी कर किया था चार को सस्पेंड
सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर अचानक से लघु सचिवालय में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए थे। यहां तहसील कार्यालय में गए तो जमीनों की काफी रजिस्ट्री पैडिंग मिली। इस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार रविंद्र, नायब तहसीलदार हवासिंह, रजिस्ट्री क्लर्क राजबीर और पटवारी सलमा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।