हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद प्रदूषण का पयार्य बन गया है। धूल, धुआं की वजह से लोगों के फेफड़े छलनी हो रहे हैं। अस्पतालों में ह्दय, अस्थमा और कैंसर के मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। देश के टॉप पांच शहरों की सूची में अक्सर शिखर पर रहने के बावजूद प्रदूषण लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा नहीं बनता है। नेता महंगाई, रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर तो बात करते हैं। प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए कोई बात नहीं करता है, जिससे शहरवासी बेहद परेशान है। मंगलवार को फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 दर्ज किया गया। वहीं (पर्टिकुलेट मैटर) पीएम 2.5 का स्तर 394 और पीएम का स्तर 400 से अधिक पहुंच गया। जिसे डॉक्टरों ने लोगों के लिए बेहद खतरनाक करार दिया है।
फरीदाबाद : देश के टॉप पांच शहर प्रदूषण के मामले में शिखर पर,
![फरीदाबाद : देश के टॉप पांच शहर प्रदूषण के मामले में शिखर पर,](https://haryana24x7.com/wp-content/uploads/2024/03/top.jpg)