पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक पहुंचकर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के भाई के निधन पर शोक जताया। शिवाजी कॉलोनी स्थित निवास पर पूर्व सीएम ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। पूर्व सीएम यहां 15 मिनट तक रूके। इस मौके पर उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भाजपा नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के बड़े भाई श्याम सुंदर ग्रोवर का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। ग्रोवर के भाई अस्वस्थ चल रहे थे और हार्ट फेल होने से उनका निधन हुआ।
Haryana: रोहतक पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल,
