कैथल के चीका से खरका जाने वाली सड़क पर निजी स्कूल की बस असंतुलित होकर खदानों में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 20 से ज्यादा बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित है। ग्रामीणों का आरोप है कि सडक़ पर बने गहरे गड्ढे होने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है।लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
हरियाणा : कैथल में खदानों में पलटी निजी स्कूल की बस –
