लेखक और निर्देशक फैसल सैफ का निधन हो गया। निर्देशक फैसल सैफ की आयु महज 47 वर्ष थी। पिछले एक महीने से उनकी तबीयत ख़राब थी , मृत्यु का कारण अंगों की विफलता बताया गया है। 13 सितम्बर को फैशल शेफ ने मुंबई में आखिरी सांस ली , फैसल सैफ को थ्रिलर फिल्म पांच घंटे में पांच करोड़, वेब सीरीज “कविता भाभी” आदि के निर्देशन के लिए जाना जाता था।
लेखक और निर्देशक फैसल सैफ का निधन हो गया –
