हिसार के गांव बालसमंद में कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के मकान में आग लगा दी। इससे मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।गांव बालसमंद निवासी बुजुर्ग समीर ने बताया कि वह मिरासी जाति से संबंधित हैं। समीर ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे कुछ लोग उनके मकान में जबरदस्ती घुस आए। इस दौरान इन लोगों ने मकान में आग लगा दी। उस समय वह घर में अपनी पत्नी कृष्णा के साथ सो रहे थे। आग लगाने वालों ने मकान के दरवाजे भी बंद कर दिए। उन्होंने खुद को बचाने के लिए पिछले दरवाजे को तोड़ा और किसी तरह से बाहर निकले। आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया। तब तक मकान में रखी करीब 2.30 लाख की नकदी, घर का अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।
हिसार :घर में घुसकर लगाई आग, लाखों की नकदी और सामान राख
