व्यापार के नाम पर 3.95 लाख रुपये ठगे संजीव ने बताया की उसके पास दो दिन पहले दो नंबर मैसेज आया की हम आपके साथ बिज़नेस करना चाहते हैं। संजीव उनकी बातो में आ गया ,संजीव का एक्सिस बैंक में अकाउंट था। आरोपिओ ने उससे 3.95 लाख रुपये ठग लिए। संजीव ने पुलिस में शिकायत की है ,पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
हरियाणा के करनाल में संजीव कुमार से बिज़नेस के नाम पर लाखो रुपये ठगे –
