कांग्रेस से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्रोई को अजय माकन मनाने में जुटे है ,10 जून को होने वाले मतदान के बारे में बात की। माकन को लगा की बिश्रोई कहि गुस्से में आकर इधर -उधर वोट न देदे। माकन अपना वोट खोना नहीं चाहते माकन ने खुद उन्हें शुक्रवार को फोन किया। कुलदीप बिश्रोई ने कहा की वो चुनाव में अंतर आत्मा से वोट देंगे। और अन्य नेता को भी बोलेंगे की वो भी ऐसा करे। उन्होंने बोला की मै राहुल गंधी से मिले बिना पार्टी के किसी भी प्लेटफार्म पे नहीं जाऊंगा। राहुल गांधी विदेश में हैं, मेरी उनसे बातचीत चल रही है। उनसे मिलने के बाद ही अंतिम फैसला लूंगा।
कांग्रेस के नेता अजय माकन फ़ोन पे बात करके कुलदीप बिश्रोई को मनाने में जुटे है –
