प्रियंका चोपड़ा ने दिया निक जोनस को रोमांटिक सरप्राइज ,जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, फैंस बेहत खुस नज़र आ रहे है इस वीडियो को देख कर निक जोनस ने भी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर भी वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है की होटल का एक रूम अंदर से गुबारों से सजा हुआ है जिसमे सामने टेबल है उस पर शैम्पने की बोतल रखी हुई है। रुम के गेट पर वेलकम नोट भी है जिस पे प्यार भरा संदेश लिखा हुआ है। निक काफी खुस नज़र आ रहे है ,फैंस ने वीडियो देख कर कमेंट किया है किसी ने क्यूट लिखा और किसी ने सपोर्टिंग वाइफ लिखा।
निक जोनस को मिला रोमांटिक सरप्राइज –
