साल 2020 में टिक -टॉक समेत कई सारे चाइनीज एप्प्स भारत ने बैन कर दिए गए थे। जिसमे पबजी भी था ,जिसकी वापसी हो चुकी है लेकिन अभी भी बहुत सारे एप्प्स है। जिसकी वापसी नहीं हुई है ,लेकिन खबर आ रही है की टिक -टॉक भारत में वापस आने वाला है। यदि टिक-टॉक की वापसी हुई तो उसे भारत सरकार के नियमो का पालन करना होगा और डाटा सेंटर भारत में रखना होगा।
टिक -टॉक की दुबारा से भारत में वापसी होगी –
