विशाल उर्फ़ शालू ने बताया की वो अपनी बाइक से माँ के साथ निजी काम के लिए कैंट गए था । काम खतम करने के बाद दोनों अपने घर जा रहे थे। रस्ते में एक अन्य बाइक सामने से आई और विशाल की बाइक पे टक्कर मार दी। विशाल अपनी मासी के बेटे संदीप के साथ अपनी माँ को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा। जहा पे डॉक्टरों ने उसकी माँ को मृत घोसित कर दिया। विशाल ने पुलिस में शिकायत दी ,पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया ,और करवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा के अम्बाला में रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत –
