फैक्टरी में दीवार फांदकर घुसे करीब चार हमलावरों ने फैक्टरी में तोड़फोड़ करते हुए दो कर्मचारियों को घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना पंजोखरा पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार ने बताया कि वह गांव फतेहगढ़ कैलाश हाईटेक प्राइवेट अंबाला शहर का निवासी है और वह मॉडल कैलाश हाइटेक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 09 अप्रैल की रात मध्यरात्री तीन चार व्यक्ति गेट फांदकर कंपनी के अंदर घुस आये। इन सभी के हाथों में लाठी डंडे थे। अंदर घुसते ही इन्होंने फैक्टर के अंदर बने कमरों व दफ्तर के शीशे तोड़ दिए और दरवाजे पर लगी जालियां भी तोड़ दी।पूरा मामला पुलिस मे दर्ज है।
फैक्ट्री के अंदर घुसकर कर्मचारियों से की मारपीट :केस दर्ज
