नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना अंबाला सदर पुलिस को दी शिकायत में युवती की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को 09 अप्रैल को अक्षय ने डराया धमकाया और गुमराह किया। इसके बाद वह उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोप :बहला फुसला कर लड़की को ले जाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज
