एसपी मकसूद अहमद ने रविवार को महिला थाना सहित राजौंद, तितरम और थाना सिविल लाइन प्रभारियों का तबादला कर दिया है। डा. नन्हीं देवी को एकबार फिर महिला थाना की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वे थाना तितरम की प्रभारी थीं। वहीं महिला थाना प्रभारी सुनीता को सीवन थाने में भेजा गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी बीरभान को राजौंद थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में कार्यरत इंस्पेक्टर सतीश कुमार को सिविल लाइन थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन से ही इंस्पेक्टर सुरेंद्र को एसएचओ तितरम नियुक्त किया गया है। राजौंद थाना प्रभारी रामलाल को थाना ढांड में सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से एसआई मुख्त्यार सिंह को एसएचओ ट्रैफिक व इंस्पेक्टर शिवकुमार को एंटी नारकोटिक्स सेल चीका का प्रभारी लगाया गया है।