आपसी झगडे मे युवक को चाकू मरकर घायल कर दिया। पुलिस को शिकायत मिलने पर संदीप कुमार ने पूछ्ताछ मे बताया की वह किसान है। पट्टी अफ्गान निवासी सोनू उसका दोस्त है। गत 18 मार्च की रात को सोनू व उसके भूना निवासी जीजा की आपस में कहासुनी हो गई थी। वह सोनू को समझाने गया था कि वह झगड़ा न करे। इसी दौरान रणजीत ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जो उसके पेट के आर-पार निकल गया। इसके बाद सुरेश व कृष्ण ने भी उस पर हमला कर दिया। वह गाड़ी के अंदर बैठ गया। इसके बाद गाड़ी को भी तोड़ना शुरू कर दिया। उसे बाद में पता चला कि रणजीत ने हरसौला निवासी रविंद्र को भी चाकू मारा है। वह गाड़ी स्टार्ट कर वहां से किसी तरह निकला और अस्पताल पहुंचा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया।
झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल किया
