महेश नगर स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रही बुजुर्ग महिला का पर्स लेकर युवक फरार हो गया। पुलिस ने रवि की शिकायत पर चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना महेश नगर पुलिस को दी शिकायत में रवि ने बताया कि वह राणा कॉप्लेक्स महेश नगर का निवासी है और उसका दोस्त कुलदीप निवासी शिवपुरी कॉलोनी का निवासी है। वह दोनों शनिवार रात नौ बजे सब्जी मंडी बब्याल रोड दुकान से समान खरीदने के लिए गये थे। तभी उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला बबली निवासी वशिष्ट नगर सब्जी मंडी में फड़ी से सब्जी खरीद रही थी उसी समय एक लड़का आया और बुजुर्ग महिला का पर्स लेकर भाग गया।
बुजुर्ग महिला का पर्स लेकर एक युवक फरार
