शहर की सफाई के लिए दो जोन के टेंडर की तकनीकी बिड को सोमवार शाम को खोल दिया गया है। इसमें पांच फर्मों ने हिस्सा लिया था। इनमें से तीन फर्मों के दस्तावेजों में कमी या औपचारिकताएं पूरी न होने पर बाहर का रास्ता दिखाया गया है। दो एजेंसी के दस्तावेज और औपचारिकताएं पूरी मिली हैं इस प्रक्रिया से बाहर हुई एक फर्म ने इस टेंडर के खुलने पर आपत्ति जताई है। एजेंसी मालिक का कहना है कि निगम कमेटी ने जिस एजेंसी को टेंडर दिया है, उसके दस्तावेज अधूरे थे। आरोप है कि अन्य एजेंसी के दस्तावेज अपना अनुभव गिनाते हुए लगाए हैं।