हरियाणा के रोहतक जिले के गांव खिड़वाली में ब्राह्मणवास रोड पर एक ढाबे के बरामदे में 47 वर्षीय साधु का शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं। अंदेशा है कि रात को मौके पर दो साधुओं के बीच झगड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, खिड़वाली गांव निवासी समुंद्र सिंह ने दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। सोमवार को खिड़वाली से ब्राह्मणवास रोड स्थित एक ढाबे पर पहुंचा, जहां उसे संतराम उर्फ काला से कंप्यूटर की गोड़ी के पैसे लेने थे. उसके सिर से खून बह रहा था। साथ ही शरीर पर रगड़ व चोटों के निशान थे। साफ है कि किसी ने हत्या की है। वहां पर उसने सुना है कि रात को दो साधुओं के बीच झगड़ा हुआ था। मामले की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।