यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के परिजनों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। हरियाणा के सिरसा में यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के माता-पिता अपने बच्चों के जल्द वतन वापस बुलाने की मांग को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त अजय सिंह तोमर से उनके बच्चों को सुरक्षित व जल्द घर वापस लाने की गुहार लगाई।इस समय सिरसा जिला के करीब 40 विद्यार्थी यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सो में फंसे हुए हैं। जिनमें अधिकांश खारकीव, लवीब और कीव में फंसे हुए हैं। बीते पांच से यूक्रेन पर रूस की ओर से हमला बोला जा रहा है। जिसके कारण छात्रों के माता पिता की परेशानी पहले से अधिक बढ़ गई है।अभिभावकों का कहना है पांच दिनों से लगातार हो रहे बमबारी के दौरान विद्यार्थियों को न तो खाने लायक सामान मिल रहा है और न ही उनके रहने की कोई व्यवस्था है। जहां उन्होंने उपायुक्त से गुहार लगाई की सरकार के साथ बातचीत कर उनके बच्चों को जल्द से जल्द घर वापस लाएं।