एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हरियाणा की एक बहादुर बेटी ने युद्ध के दौरान वापस भारत लौटने से इनकार कर दिया है। बेटी का कहना है कि उसका मकान मालिक युद्ध पर चला गया है, ऐसे में वह मकान मालकिन और उसके तीन बच्चों को ऐसे हालात में छोड़ नहीं जा सकती। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने बेटी को वापस भारत आने का कई बार प्रयास किया लेकिन उसने साफ कर दिया है कि वह यहां इनकी सेवा करेगी।नेहा एक सैनिक की बेटी है। पिछले साल ही उसके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां अध्यापिका हैं और लगातार बेटी से संपर्क साधकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ले रही हैं। चरखी दादरी निवासी 17 वर्षी नेहा सांगवान एक साल पहले मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी.कॉलेज का हॉस्टल नहीं मिला तो उसने सिविल इंजीनियर के घर पर किराये पर कमरा लिया. नेहा का कहना है कि जब उसे हॉस्टल में कमरा नहीं मिला था तो इसी परिवार ने उसे अपने परिवार के सदस्य की तरह रखा। अब ये मुसीबत में हैं तो इनको अकेले नहीं छोड़ सकती। सोशल मीडिया पर भी इस बेटी की बहादुरी को लेकर जमकर प्रशंसा की जा रही है।
Related News
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को साढ़े तीन बजे गोहाना की रैली में आएंगे। 16
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की
फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर को कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा