स्ट्रेडजा कप में मुक्केबाज नीतू घणघस अपने प्रतिद्वंद्वी पर लगातार पंच बरसा रही थीं। वहीं उसके हरियाणा के भिवानी जिले के गांव धनाना में परिजन और ग्रामीण जश्न मना रहे थे। परिजन और खेल प्रेमी मैच के दौरान टीवी के सामने बैठे रहे और नीतू को विजेता घोषित करते ही एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते नजर आए। सोफिया बुग्गारिया में आयोजित स्ट्रेडजा कप में 48 किलो भार वर्ग में धनाना गांव की खिलाड़ी मुक्केबाज नीतू घणघस अपना फाइनल मैच जीतकर भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। नीतू ने फाइनल मुकाबले में इटली की मुक्केबाज को 5-0 से हराया है। नीतू ने यूरोप के सबसे पुराने टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है।तू के स्वर्ण पदक जीतने पर उसकी मां मुकेश देवी, दादा मांगेराम, दादी प्रेम देवी, ताऊ कृष्ण, ताई सरोज देवी सहित खेल प्रेमियों ने लड्डू बांटकर खुुश जाहिर की।
भिवानी की नीतू बरसाती रहीं पंच, धनाना में झूमते रहे ग्रामीण, जीता स्वर्ण पदक
