करीब 9500 राशन डिपुओं में ‘माइक्रो एटीएम’ मशीन लगाई जाएंगी। इससे ग्रामीण अपने घर के नजदीक ही पैसे जमा कर सकेंगे और निकाल सकेंगे। बैंक में बैलेंस को भी माइक्रो एटीएम जरिये चेक किया जा सकेगा। दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को एक कंपनी द्वारा तैयार की गई मशीन का डेमो देखते हुए यह बात कही। राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल तथा पंचकूला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह मशीनें लगाई जाएंगी डिपो होल्डरों को बैंक की सहायता करने की एवज में कमीशन मिलेगा, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। डिपो होल्डरों को पहले उक्त मशीनें चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में 9500 डिपो के माध्यम से बीपीएल परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है। पारदर्शिता लाने के लिए गरीबों के हित में प्रदेश सरकार ने ‘पीओएस’ मशीन के माध्यम से राशन वितरण का कार्य शुरू किया था मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महत्वाकांक्षी योजना “प्रोग्राम टू एक्सलरेट डेवलपमेंट फार एमएसएमई एडवांसमेंट (पदमा) लांच कर दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और श्रम मंत्री अनूप धानक उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 300 बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं जिनमें दो-ढाई लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है।