कड़कड़ाती ठंड पड़ने के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. काफी समय से लगातार धूप पड़ने से ऐसा लगने लगा है कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम के लगातार करवटें लेने से अब बारिश के आसार नजर आ रहें हैं.
हरियाणा में मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी को उत्तरी हरियाणा के हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. साथ ही मौसम बदलाव से रात के तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिल सकती है. वीरवार शाम को ही क्षेत्र में बादल छा गए हैं. दिन के तापमान पर भी थोड़ा बहुत असर देखने को मिल सकता है. जिसका असर शुक्रवार को देखा जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश में
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार कल भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश भर में 27 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है.