कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पिछले साल सुंडी से प्रभावित हुई सरसों, बाजरा व कपास की फसल की मुआवजा राशि शीघ्र ही किसानों के खातों में आएगी। इसी प्रकार से करीब 545 करोड़ रुपये खराबे के तौर पर किसानों के खाते ही बहुत जल्द आएंगे, जिनकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश का कृषि विभाग किसानों के हक के लिए उनके वकील के तौर पर लड़ाई लड़ रहा है। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कृषि मंत्री रविवार को भिवानी सेक्टर- 13 में अपने निवास पर सिरसा से आए हरियाणा किसान मंच के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत करने के दौरान यह जानकारी दे रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए करीब 545 करोड़ रुपये मुआवजा राशि मंजूर की गई है, जो शीघ्र ही किसानों के खातों में डाली जाएगी। इसी प्रकार से लाल सुंडी से प्रभावित सरसों, बाजरा व कपास की सुंडी से प्रभावित फसलों के लिए मुआवजा राशि दी जाएगी, जो करीब 800 करोड़ रुपये है, इसमें अकेले सिरसा के किसानों के लिए करीब 195 करोड़ रुपये, करीब 280 करोड़ रुपये हिसार के लिए है।मंच ने की सिरसा में दिए जा रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा
हरियाणा किसान मंच से प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, जिलाध्यक्ष लखा सिंह अलीकां, सतपाल सिंह, बलवंत सिंह कालांवाली, प्रगट सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में अनेक गांवों में वर्ष 2019-20 के क्लेम का पैसा बीमा कंपनी ने रोका हुआ है और बीमा कंपनी तकनीक कमेटी के पास गई हुई है। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री ने उनको आश्वस्त किया है कि उनका पैसा जल्द दिलवाया जाएगा। उन्होंने कृषि मंत्री के सामने उनके किसान संगठन द्वारा सिरसा में दिए जा रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा की।