राजकीय महाविद्यालय की वाईआरसी यूनिट व रेड रिबन क्लब की ओर से एड्स एवं टीबी विषय पर भाषण, प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता करवाई गई। इस दौरान पोस्टर मेकिंग में बीए प्रथम वर्ष की स्वाति ने पहला स्थान पाया। बीए तृतीय वर्ष की रीटा नेे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आरजू ने प्रथम स्थान, रितिका ने द्वितीय व अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस दौरान प्राचार्या बलजीत कौर ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस जानलेवा बीमारी का अभी तक कोई इलाज संभव नहीं है। इसलिए बचाव में ही समझदारी है। युवाओं को इसके बारे जानकारी होना जरूरी है, तभी वे इस जानलेवा बीमारी से स्वयं को बचा सकते हैं। इसी कड़ी में यह प्रतियोगिता करवाई गई है। महाविद्यालय की वाईआरसी यूनिट की प्रो. रजनी गोयल व प्रो. लखविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को एड्स के बारे में जागरूक कर दूसरे लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा महाविद्यालय में प्लेसमेंट व पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में साप्ताहिक कार्यशाला लगाई गई। प्रो. राकेश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की जिस विषय में अधिक रुचि है, उसी क्षेत्र की तैयारी करनी चाहिए।