गांव गुलावद में एक शादी समारोह में आतिशबाजी के साथ-साथ बंदूक से की जा रही हवाई फायरिंग के दौरान एक युवक के पांव में गोली जा लगी। गोली लगने से घायल उस युवक को उपचार के लिए पलवल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन लड़का व लड़की पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं देने पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई दर्ज नहीं की गई है।
गांव गुलावद में बृहस्पतिवार को होडल के गांव बेढ़ा पट्टी से एक बारात आई थी। बारात में दोपहर को चढ़त के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। उसी समय लड़का पक्ष की तरफ से शादी की खुशी में हवाई फायर भी किए जा रहे थे। उसी समय एक गोली हरिओम पुत्र मान सिंह के पांव में जा लगी। हरिओम गुलावद में बरात लेकर आए दूल्हा के चाचा का बेटा है। गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। तुरंत हरिओम को उपचार के लिए पलवल के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।हथीन पलवल स्टेट हाईवे पर बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने कार रुकवाकर हथियार दिखाकर कार एवं साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली। घटना भंगुरी गांव के निकट घटी है। हथीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी अनिल तंवर ने बताया कि गांव पूठली निवासी अमर सिंह ने लिखित शिकायत दी है कि वह बीती रात्रि को कार से वाया हथीन फरीदाबाद जा रहा था। भंगुरी गांव के समीप एक व्यक्ति ने रोड पर हाथ देकर उसको रुकवाया। कार रोकते ही कार में दो व्यक्ति बैठ गए। जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी। बदमाश कार को लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उसके पास कार में साढ़े तीन लाख रुपये एवं मोबाइल भी था।