नियमित कॉलोनियों पर धारा 7ए के प्रावधान लागू करने के विरोध में छावनी के प्रॉपर्टी डीलरों व आम जनता का आंदोलन वीरवार को 11वें दिन एसडीएम कार्यालय के समक्ष जारी रहा। इस अवसर पर प्रॉपर्टी एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक गोयल ने कहा कि जब तक अंबाला प्रशासन धारा 7ए के अनुसार नियमित कॉलोनियों को इससे बाहर नही करता, तब तक धरना चलता रहेगा।प्रधान महिंदर सेठी ने कहा कि मौजूदा सरकार आम जनता के कानूनी अधिकारों को छीनना चाहती है, लेकिन जागरूक जनता अपने अधिकार लेना जानती है। ओंकार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उपायुक्त अंबाला के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त अंबाला को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने खाकी खसरा नंबर की बजाय कॉलोनियां नियमित करने की मांग की। संविधान के अनुच्छेद 300ए के अनुसार प्रत्येक नागरिक को भारत में कहीं भी संपत्ति खरीदने व बेचने का अधिकार है, लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है, नागरिकों के मूलभूत अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने सभी साथियों व आम जनता से अपील की है कि शुक्रवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर धरने को सफल बनाएं। इस अवसर पर दीपक गुप्ता, सुनील सेठी, संजीव जैन, अनिल लम्बा, राजेश चोना, सौरभ कुमार, विनीश खन्ना व अन्य उपस्थित रहे।