कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन अभियान भी लगातार जारी है। रविवार को छुट्टी के बावजूद 751 किशोरों समेत 1605 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। वैक्सीन लगाने के साथ साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।डिप्टी सिविल सर्जन एवं जिला वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ. आशीष मान ने बताया कि रविवार को 903 को को-वॉक्सिन और 702 को कोविशील्ड लगाई गई। नागरिक अस्पताल सबसे अधिक 316 लोगों का टीकाकरण किया गया।जिले में टीकाकरण की स्थिति
केंद्र वैक्सीन
नागरिक अस्पताल 316
एमसीएच यूनिट 30
बौंद कलां 169
अचीना 40
इमलोटा 52
रानीला 48
सांवड़ 42
झोझू कलां 90
बलकारा 49
संतोखपुरा 71
मनकावास 79
माई कलां 82
गोपी 222
बाढड़ा 110
कोरोना से बचाव में वैक्सीन बहुत कारगर है और सभी पात्र लोग, किशोर वैक्सीन अवश्य लगवाए। काफी लोगों ने प्रथम डोज लेने के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई है।.