गुरुग्राम से मनाली जा रहे पांच दोस्तों की स्विफ्ट कार रविवार की रात दो बजे शाहाबाद के मारकंडा पुल पर एक ढाबा के सामने डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार चालक चला रहे युवक समेत दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और पिछली सीट पर बैठे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतकों की शिनाख्त 21 वर्षीय राहुल और कुणाल (21) वासी गांव भोंडसी (गुरुग्राम) के रूप में हुई है। हादसे में आशीष कुमार, अनुज कुमार और अंकुश गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए एलएनजेपी कुरुक्षेत्र भेजा गया बाद में परिजन उन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम ले गए हैं।पुलिस को दिए अपने बयान में मृतक युवकों के पिता खड़क सिंह व जयबीर ने बताया कि गांव भोंडसी के रहने वाले पांच दोस्त राहुल, कुणाल, आशीष, अनुज और अंकुश शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे स्विफ्ट कार में सवार होकर मनाली घूमने के लिए निकले थे। रविवार तड़के करीब 3 बजे उन्हें सूचना मिली कि शाहाबाद जीटी रोड पुल के पास कार डिवाइडर से टकरा गई है, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर वह अपने साथ अन्य युवकों के परिजनों के साथ करीब साढ़े 9 बजे शाहाबाद पहुंचे और मृतक राहुल व कुणाल की शिनाख्त की। कुणाल ने आईटीआई की थी और उसका एक पेपर अभी शेष था। राहुल कार चलाने का काम करता है।