हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सेक्टर-64 में प्लाटों के बीच से 900 एमएम की रेनीवेल पाइप लाइन गुजर रही है। करीब ढाई महीने पहले लाखों रुपये की लागत से प्लाट पर एक व्यक्ति ने मकान बना लिया। सीलन आई तो पता लगा कि मकान के नीचे 900 एमएम की रेनीवेल पाइप लाइन गुजर रही है। अब व्यक्ति उसी दिन से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा है। फरीदाबाद सेक्टर-64 के प्लाट नंबर 359 पर मकान बनाने वाले प्रवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने 2019 में 250 वर्गगज का प्लाट खरीदा था। अक्टूबर में यहां मकान बना लिया और शिफ्ट हो गए। करीब 15 दिन बाद मकान में सीलन आना शुरू हो गई। चेक कराया तो पता लगा कि मकान के करीब आठ फुट नीचे से रेनीवेल की बड़ी पाइप लाइन गुजर रही है। उसी में लीकेज हो रही है और इस वजह से सीलन आई है। उन्होंने इस बारे में एचएसवीपी अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने एफएमडी अधिकारियों से संपर्क करने को कहा, क्योंकि रेनीवेल परियोजना अब एफएमडीए के पास है। प्रवीन के अनुसार उन्होंने मकान नाप-तोल कर उसी जगह बनाया है, जहां उसे कब्जा दिया गया है। इस लाइन से तीन प्लाट और प्रभावित हो रहे हैं, हालांकि उनमें अभी निर्माण नहीं है।
इस पूरे मामले पर डा. गरिमा मित्तल (अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एफएमडीए) के मुताबिक, हां इस बारे में मेरे पास शिकायत आई है। मैंने कार्यकारी अभियंता मदनलाल को जांच करने को कहा है। देखते हैं क्या समाधान हो सकता है।
11 साल पहले डाली गई थी लाइन
इस सेक्टर में करीब 11 साल पहले रेनीवेल की पाइप लाइन डाली गई थी। पता चला है कि लाइन डालने का ठेका छोड़ा गया। नगर निगम अधिकारियों ने आकर देखा भी नहीं कि लाइन कहां-कहां से निकाली जा रही है।