134-ए के तहत बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। ऐसी ही एक समस्या अब ट्रांसपोर्ट खर्च को लेकर खड़ी हो गई है। अभिभावकों ने दाखिला प्रक्रिया सहित ट्रांसपोर्ट की समस्या के समाधान को लेकर वीरवार को खंड शिक्षा अधिकारी रेणु अग्रवाल से मुलाकात की।
अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों का दाखिला इसी सत्र में कराया जाए। इस सत्र में मात्र दो महीने ही शेष हैं और बच्चे के दाखिले के पश्चात उन्हें नए वातावरण, माहौल व पढ़ाई से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे संबंधित स्कूल प्रबंधक बच्चों का परिणाम घोषित करते समय संज्ञान में रखें। बच्चों का दाखिला दूर-दराज के स्कूल में होने की स्थिति में सबसे बड़ी समस्या ट्रांसपोर्ट की आती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि 134 ए के तहत दाखिल बच्चों की ट्रांसपोर्ट सुविधा भी निशुल्क की जाए, ताकि अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षात्मक दृष्टि से राहत मिल सके। अभिभावकों की समस्या सुनने के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी रेणु अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि यदि दाखिले संबंधी समस्या का समाधान न हुआ तो 24 दिसंबर की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं अन्य समस्याओं को लेकर सरकार और विभागीय अधिकारियों को मेल द्वारा पूरी स्थिति की जानकारी दे दी जाएगी।