पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय क्षेत्रीय कला संगम युवा समारोह के दूसरे दिन रोहतक के कॉलेजों का दबदबा बना रहा। युवाओं मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से धमाल मचाया। कॉलेज परिसर में छह मंचों पर एकल नृत्य, संस्कृत नाटक, हिंदी-अंग्रेजी वाद-विवाद, हरियाणवी कविता, पोस्टर मेंकिग, बेकार चीजों से बेहतर चीजें बनाने में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा व हुनर दिखाया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. नरहरि बांगड़ ने बतौर मुख्य अतिथि उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने जीवन की सार्थकता में सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व प्रकाश डाला। एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि मूकबधिर बच्चे समाज का अहम हिस्सा हैं। हमें उनका ध्यान रखना चाहिए।
पहले मंच पर एकल नृत्य, पुरुष एकल नृत्य, महिला फोक सॉन्ग सांस्कृतिक गतिविधियां हुई। दूसरे मंच पर संस्कृत नाटक, समूह गान हरियाणवी व समूह गान पाश्चात्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा अलग-अलग मंचों पर कविता पाठ, पंजाबी, हरियाणवी व हिंदी, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग गतिविधियां हुई। दोपहर बाद के सत्र में अतिथि रोडवेज जीएम दलबीर सिंह व एमडीयू कुलसचिव डॉ. गुलशन तनेजा रहे।
उत्सव के दूसरे कॉलेज परिसर युवाओं से खचाखच भरा नजर आया। आयोजन स्थल पर बने विभिन्न मंचों व पंडालों में हर तरफ युवाओं का हुजूम बना रहा। मुख्य पंडाल में शाम तक खड़ा होने की भी जगह नहीं मिली। इस कारण धक्का मुक्की भी हुई। यह धक्का मुक्की कुछ युवाओं के बीच हंगामे की वजह बन गई। नतीजतन कॉलेज प्रशासन ने व्यवस्था बनाने के लिए सख्ती बरतते हुए पहचान पत्र देख कर युवाओं को प्रवेश करने दिया। इसके बाद व्यवस्था कुछ पटरी पर लौटी। भीड़ के कारण वीरवार को भी कॉलेज के बाहर सड़क पर जाम के हालात बने रहे। दोपहर को वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को वहां से निकलने में काफी समय लगा।
कार्टूनिंग में टीका राम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत प्रथम, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोहतक द्वितीय, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत तृतीय रहा। सिंग फॉर पेरेंट्स में नेकीराम कॉलेज प्रथम, यूटीडी एमडीयू द्वितीय, सीआरए पीजी कॉलेज सोनीपत तृतीय रहा। हरियाणवी स्किट में एलएन हिंदू कॉलेज रोहतक प्रथम, नेकीराम शर्मा कॉलेज द्वितीय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोहतक तृतीय रहा। इंडियन क्लासिकल म्यूजिक प्रकोशन में सीआरए पीजी कॉलेज रोहतक प्रथम, नेकीराम शर्मा कॉलेज द्वितीय, यूटीडी एमडीयू तृतीय रहा। इंडियन क्लासिकल म्यूजिक नोन प्रकोशन में नेकीराम शर्मा कॉलेज प्रथम, यूटीडी एमडीयू द्वितीय, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज रोहतक तृतीय रहा। माइम में एमकेजेके कॉलेज प्रथम, एसजेके कॉलेज कलानौर द्वितीय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय तृतीय रही। हरियाणवी फोक डांस में जाट कॉलेज रोहतक प्रथम, सीआरए पीजी कॉलेज सोनीपत द्वितीय, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज तृतीय रहा।