ऑटो टेंपो यूनियन के सदस्य वीरवार को डीएसपी से मिलने पहुंचे। यहां पर उन्होंने दोपहिया वाहनों पर रेहड़ी लगाने के विरोध में रोष जताया। इस दौरान यूनियन ने डीएसपी रजत गुलिया को दोपहिया मोटरसाइकिल रेहड़ी बंद करने और अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
टैंपो यूनियन प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में काफी लोगों ने दोपहिया वाहनों को कटवाकर उस पर रेहड़ी की बॉडी लगवाई हुई है। वे दोपहिया वाहन को तिपहिया वाहन में बदलकर उससे वजन, माल ढुलाई का कार्य कर रहे हैं। इस तिपहिया वाहन का न तो पंजीकरण है, न बीमा और न ही प्रदूषण पर्ची कटवाई जाती है। यहां तक की इन वाहनों पर नंबर प्लेट तक नहीं होती। इससे सड़क दुर्घटना होने पर इन्हें पकड़ा नहीं जा सकता। ये वाहन रेहडी मोटर व्हीकल एक्ट में भी नहीं आते हैं। इसके बाद भी ये वाहन सड़कों पर सरेआम दौड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दो पहिया रेहड़ी चालकों के कारण टैंपो चालकों का काम चौपट हो गया है। वहीं टेंपो खरीदने के लिए बैंक से लिया ऋण चुका भी उनके लिए मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई, तो 29 दिसंबर को यूनियन की ओर से थाना रादौर का घेराव किया जाएगा।