रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार को रोहतक पहुंचे। बाबा मस्तनाथ इंजीनियर कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार माह के दौरान बरोदा में खूब विकास कार्य हुए। पिछली सरकारोंं ने बरोदा में विकास कार्य ना के बराबर करवाए। ओमप्रकाश चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक विधायक वाली पार्टी भी मुंगेरीलाल के सपने देखने लगी है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा की बरोदा में हवाई अड्डे का कोई प्रस्ताव नहीं है। रेल कोच फैक्ट्री सोनीपत में ही लग रही है। पत्रकारों की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब पर मुख्यमंत्री ने कहा दुर्भाग्यवश यहां के विधायक का निधन हुआ। करीब चार माह पहले मुझे यहां पहुंचने का मौका मिला था तो मैंने जनता से यही कहा था कि आप मुझे ही यहां का विधायक समझे। जो भी विकास कार्य होने हैं वह मुझे बताएं।
सीएम ने कहा कि इस दौरान उन्होंने बरोदा में भरपूर विकास कार्य कराए। यह भी कहा कि गठबंधन का प्रत्याशी जीतेगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि झूठ बोलकर हमेशा वोट लिए। अब जनता समझ चुकी है और बहकावे में न आकर सीधे तौर से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया के प्रचार के लिए महज चार दिन शेष बचे हैं। इस दौरान ज्यादा क्षेत्रों को कवर करेंगे।